विधायक ओंकार साहू ने फिर दिलाई क्षेत्र के दो बहुप्रतीक्षित सड़कों को चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण के प्रशासनिक स्वीकृति, क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल

धमतरी -विधायक ओंकार साहू ने अपने निरंतर प्रयासों और जनहितैषी दृष्टिकोण से क्षेत्र के लिए दो और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। लंबे समय से ग्रामीणों और शहर के नागरिकों द्वारा की जा रही मांग को पूर्ण कराते हुए जिले की दो महत्वपूर्ण सड़कों के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य की प्रशासनिक स्वीकृति दिलाई है। इन दोनों सड़कों को विधायक ओंकार साहू ने 2024-25 के बजट में शामिल करवाया था , जिससे क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार को नई दिशा मिल सके। जिसे आज विधायक ओंकार साहू ने अपने अथक प्रयास से प्रशासनिक स्वीकृति लोकनिर्माण विभाग से दिलाई है पहली स्वीकृति पोटियाडीह–खरतुली मार्ग के लिए मिली है।
यह मार्ग लंबे समय से जर्जर हालत में था और इसके चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण की मांग क्षेत्रवासियों द्वारा कई वर्षों से की जा रही थी। इस सड़क का महत्व ग्रामीणों के दैनिक जीवन से सीधा जुड़ा हुआ है, क्योंकि यह मार्ग खेती-किसानी, ग्रामीण व्यवसाय और आवागमन का प्रमुख साधन है। 1 किलोमीटर लंबाई वाली इस सड़क के निर्माण के लिए 148.30 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस सड़क का निर्माण होने से न केवल ग्रामीणों को आवागमन में सुगमता होगी, बल्कि स्थानीय व्यापार, परिवहन और शिक्षा जैसी सुविधाओं तक पहुंच भी आसान हो जाएगी।दूसरी स्वीकृति सिविल लाइन कॉलोनी धमतरी पहुंच मार्ग के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण के लिए मिली है।यह मार्ग धमतरी शहर की एक महत्वपूर्ण कड़ी है और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों के लिए यह मुख्य आवागमन का साधन है। इस मार्ग के सुधार की मांग काफी समय से नागरिकों द्वारा की जा रही थी। लगभग 0.90 किलोमीटर लंबाई वाले इस मार्ग के निर्माण हेतु 150.85 लाख की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इसके बनने से न केवल कॉलोनीवासियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि शहर के यातायात तंत्र में भी सुधार आएगा और दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी।विधायक ओंकार साहू ने इन सड़कों के प्रशासनिक स्वीकृति के लिए लोक निर्माण विभाग का आभार व्यक्त करते हुए लोगों से कहा कि वे लगातार क्षेत्र की जरूरतों और जनता की आवाज को सरकार तक पहुँचाने का कार्य कर रहे हैं। उनका लक्ष्य है कि धमतरी विधानसभा क्षेत्र की सभी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हो, चाहे वह सड़क हो, स्वास्थ्य, शिक्षा या पेयजल की व्यवस्था। उन्होंने आश्वासन दिया कि विकास की इस कड़ी को और आगे बढ़ाया जाएगा।क्षेत्र के ग्रामीण व शहरी नागरिकों ने भी इस सौगात पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विधायक ओंकार साहू का आभार व्यक्त किया है। लोगों का कहना है कि इन दोनों मार्गों का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण होने से लंबे समय से चली आ रही परेशानी दूर होगी। किसान, विद्यार्थी, व्यवसायी और आमजन सभी को इसका सीधा लाभ मिलेगा।धमतरी विधायक ओंकार साहू ने अंत में कहा कि यह केवल शुरुआत है। भविष्य में भी वे इसी प्रकार जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है और उन्होंने कहा धमतरी विधानसभा क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाने का हरसंभव प्रयास करेंगे।