लेडीज क्लब द्वारा मनाया गया आंवला नवमी पर्व

धमतरी। कार्तिक मास के शुक्ला पक्ष की नवमी तिथि को आंवला नवमी का कार्यक्रम रुद्रेश्वर मंदिर परिसर में लेडीज क्लब द्वारा रखा गया । सर्वप्रथम क्लब की संरक्षिका कामिनी कौशिक संचालिका उषा गुप्ता अध्यक्ष काजल सिंन्हा सचिव साधना साहू कोषाध्यक्ष रचना नायडू ने कार्यक्रम को व्यवस्थित किया। क्लब की महिलाओं ने प्रार्थना के पश्चात आंवले के वृक्ष की विधि विधान के साथ पूजा एवं परिक्रमा लगाई वरिष्ठ सदस्य लीला शर्मा द्वारा आंवला नवमी की कथा सुनाई गई सभी सदस्यों ने मिलजुल कर आरती की। सदस्य माधवी शर्मा का जन्मदिन भी केक कटवा कर सदस्यों ने मनाया इसके बाद मनोरंजन गेम करवाए गए क्लब द्वारा हाउजी में प्रथम स्थान चंदा शर्मा द्वितीय प्रेमा चौधरी तृतीय लीला शर्मा को पुरस्कार दिए गए अन्य हाउजी आंवला नवमी की भी कराई गई डॉ भारती राव द्वारा प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम करवाया गया जिसमें उन्होंने सभी सदस्यों से प्रश्न पूछे और भारती जी ने उनके सही उत्तर विस्तार पूर्वक समझाया उन्होंने आंवला नवमी क्यों मनाई जाती है यह भी समझाया। इस दौरान नीता रन सिंह बलजीत आनंद चंदा शर्मा शारदा साहू शुभ्रा गौर मंजू महावर मंजू सेन पूनम सिंह बिना नायडू देविका साहू सीमा हरदेव हरजीत अजमानी आरती कौशिक रेनू खनूजा संतोष लखोटिया ज्योति गुप्ता सरला खंडेलवाल तनुजा सेन आशा गुप्ता श्रद्धा कश्यप बबली राजोरिया गायत्री साहू नीता अजमानी प्रतिमा दीवान प्रेमा चौधरी अनीता साहू एवं संगीता सिंह उपस्थित रहे।

