धान खरीदी 15 नवम्बर से — एग्रीस्टेक किसान पंजीयन पोर्टल में छुटे खसरे जोड़ने की सुविधा प्रारंभ

धमतरी, 10 नवम्बर 2025/– आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में धान विक्रय हेतु कृषकों का एग्रीस्टेक किसान पंजीयन पोर्टल में पंजीयन अनिवार्य किया गया है। जिले के अधिकांश कृषकों का पंजीयन एवं एकीकृत किसान पोर्टल में कैरीफारवर्ड कार्य पूर्ण किया जा चुका है।
हालांकि पंजीयन के दौरान कुछ कृषकों के खसरा नंबर छूट जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। ऐसे कृषक भाईयों की सुविधा के लिए शासन द्वारा अब एग्रीस्टेक किसान पंजीयन पोर्टल में छुटे हुए खसरा नंबर जोड़ने का विकल्प प्रारंभ किया गया है।
कृषक अपने निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर (सी.एस.सी.) / च्वाईस सेंटर से संपर्क कर छुटे हुए खसरा नंबर का पंजीयन करवा सकते हैं।
यह ध्यान देना आवश्यक है कि धान खरीदी की प्रक्रिया 15 नवम्बर 2025 से प्रारंभ हो रही है। अतः कृषक भाई किसी भी असुविधा से बचने के लिए शीघ्रता से छुटे हुए खसरे का पंजीयन करवा लें, अन्यथा इन खसरों से संबंधित उपज का विक्रय संभव नहीं होगा।
जिला प्रशासन धमतरी द्वारा समस्त कृषकों से अपील है कि वे समय पर अपना पंजीयन सुनिश्चित करें ताकि धान खरीदी प्रक्रिया में कोई बाधा न आए।