जिले में सालों से खल रही है शासकीय वेंटिलेटर युक्त एम्बुलेंस की कमी
आपातकालीन स्वास्थ्य अवस्था पर निजी अस्पतालों के एम्बुलेंस से किया जाता है मरीजों को अन्य शहरों में रिफर
कई बार पैसे पर भी उपलब्ध नहीं हो पाता है वेंटिलेटर एम्बुलेंस, मरीजों के जान पर बन आती है बात
धमतरी। धमतरी जिले में शासकीय स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी है। ऐसे में कई बार गरीब व मध्यमवर्गीय लोग बेहतर उपचार के आभाव में जान गंवा देते है। धमतरी में वैसे तो कई स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी है जिसमें वेंटिलेटर युक्त एम्बुलेंस भी शामिल है। आये दिन जिले के मरीजों को वेंटिलेटर युक्त एम्बुलेंस की कमी खलती रहती है। लेकिन यह स्वास्थ्य सुविधा लोगों को नहीं मिल पा रही है। ज्ञात हो कि कई गंभीर बीमारियों से पीडि़त मरीज या दुर्घटनाओं में गंभीर रुप से घायल व्यक्ति को बेहतर उपचार हेतु तत्काल बड़े शहरों में भेजा जाना आवश्यक होता है इस दौरान कई बार मरीजों की अवस्था ऐसी होती है कि सांस नहीं ले पाते है। ऐसे में आक्सीजन लगाकर मरीजों को रिफर किया जाता है। इनमें कई मरीजों की स्थिति ऐसी भी होती है जो आक्सीजन मशीन से सांस नहीं ले पाते है। ऐसे में उन्हें वेंटिलेटर मशीन की आवश्यकता होती है। बता दे कि वेंटिलेटर से मरीज को श्वास हेतु आक्सीजन उपलब्ध कराने के बजाय मरीज के फेफड़े में सीधे आक्सीजन पहुंचाया जाता है। इससे मरीज की धड़कन चलती रहती है। और रक्त प्रवाह के दौरान शरीर में आक्सीजन का प्रवाह जारी रहती है। वेंटिलेटर में मरीज के मुंह से पाइप अंदर डालकर फेंफड़े तक पुहंचाया जाता है। या फिर गले में कट लगाकर पाइप डाला जाता है उक्त एम्बुलेंस सुविधा के साथ प्रशिक्षित स्टाफ और डाक्टर का होना भी आवश्यक है। उक्त सुविधा धमतरी जिला स्वास्थ्य विभाग में नहीं है। हालांकि जिले के दो निजी अस्पतालों में वेंटिलेटर एम्बुलेंस होने की जानकारी मिल रही है। शासकीय सुविधा उपलब्ध न होने के कारण शासकीय अस्पताल मे भर्ती या निजी अस्पतालों में भर्ती गरीब मध्यम वर्गीय मरीजों के परिजनों को मंहगे फीस चुकाकर स्वास्थ्य इमरजेंसी में मरीजों को बड़े शहरों में बेहतर उपचार हेतु रिफर करना पड़ता है। कई बार तो फीस चुकाने को मरीज के परिजन तैयार होते है बाउजूद इसके एम्बुलेंस नहीं मिल पाता। इसलिए जागरुक युवाओं द्वारा शासकीय अस्पताल धमतरी में वेंटिलेटर एम्बुलेंस की मांग शासन से की जा रही है। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जब धमतरी पहुंचे थे तो रक्तदान ग्रुप, एवं एम्बुलेंस सेवा संस्था के शिवा प्रधान द्वारा मुख्यमंत्री से कई स्वास्थ्य सुविधायें बढ़ाने की मांग रखी जिसमें वेंटिलेटर एम्बुलेंस भी शामिल रहा।
————————-