महावीर जयंती के उपलक्ष में नवकार महिला मंडल किया प्याऊ का उद्घाटन


धमतरी। महावीर जयंती के उपलक्ष में हर साल के भांति इस वर्ष भी नवकार महिला मंडल ने प्याऊ का उद्घाटन किया। यह नवकार महिला मंडल का 21वां वर्ष जो निरंतर अपनी सेवा घड़ी चौक में स्थित पेट्रोल पंप के सामने करते आ रही है। मंडल का उद्देश्य इस भीषण गर्मी में लोगों को पानी पीने के लिए असुविधा होती है एवं बाहर से जो ग्रामीण मजदूर वर्ग जो रोजगार के लिए निकलते हैं उन्हें पानी की सख्त जरूरत रहती है और उन्हें पैसों से पानी खरीदना पड़ता है और पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है पानी के लिए नर सेवा नारायण सेवा की भावना को चरित्रताथ करते हुए महावीर जयंती में प्याऊ खोलने का लक्ष्य रखती है। इस अवसर पर सभी समाजसेवी श्री सकल जैन समाज के अध्यक्ष संतोष कांकरिया विजय प्रकाश जैन सचिव आकाश गोलछा आतिश जैन सुनील जैन दीपक जैन रमेश मिन्नी प्रकाश लोढा महावीर पारख मानक लूनिया एवं मंडल अध्यक्ष श्रीमती संतोष मिन्नी कुसुम गोलछा इंदु जैन सरिता संजू अनु जैन कंचन अंजू लोढ़ा शोभा बड़ा शशि पिचा अनीता लुक्कड़शिल्पा चोपड़ा कंचन चोपड़ा लक्ष्मी कांकरिया बेबी पींचा एवं मंडल के सभी सदस्य उपस्थित थे।
