सिंदूर मिटाने वालों का काल बना अभियान सिंदूर -उमेश साहू

धमतरी:- जिस तरीके से देश के भीतर धर्म पूछ कर नरसंहार की घटना सामने आई है, हमारे बहनों के माथे से सिंदूर छीना गया है यह घटना पूरे विश्व में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। उसके बाद जवाबी कार्यवाही के रूप में भारत के द्वारा अभियान सिंदूर के माध्यम से उनके ठिकानों में घुसकर उनको सजा दी गई यह इस बात का परिचायक है कि भारत अब ऐसा कतलेआम कभी नहीं सहेगा ।इस देश के नागरिकों के ऊपर असुरक्षा जब भी मंडराएगी यह निश्चित है ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले किसी भी हाल में बक्से नहीं जाएंगे उनका अंत होना निश्चित है।यह बात कही भाजपा नेता पूर्व मंडल अध्यक्ष पूर्व सांसद प्रतिनिधि रहे उमेश साहू ने साथ ही उन्होंने यह बात भी कही की इस घटना से हम सबको सतर्क होने की जरूरत है जागरूक होने की जरूरत है ।परिवार के साथ जब भी हम बाहर जाते हैं तो सुरक्षा के उपाय भी हमें करनी चाहिए और सिर्फ स्वयं की सुरक्षा ही नहीं बल्कि आत्मसुरक्षा के अलावे और भी लोगों को हम सुरक्षित कर सकें और भी लोगों का हम मदद कर सके इतनी क्षमता हम सबको अपने भीतर लानी पड़ेगी ।
जब से केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और राज्यों में भी जहां पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार है तब से उन राज्यों के भीतर के गरीब परिवारों के उत्थान के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं पूरे देश के भीतर लागू हुई और सिर्फ उनका आर्थिक विकास ही नहीं बल्कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी काफी राहत सभी परिवार को मिला है और पूरे देश के लोगों ने यह महसूस किया है कि अब हमारा देश भी एक सुरक्षित हाथों में है।



