Uncategorized
छत्तीसगढ़ डीजीपी के लिए पैनल में अब सिर्फ दो नाम
रायपुर-केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ में पुलिस महानिदेशक के लिए दो नामों की पैनल भेजा है। प्रदेश में पुलिस महानिदेशक4 (डीजीपी) की नियुक्ति के लिए केन्द्र सरकार ने छत्तीसगढ़ सरकार से पैनल मांगा था।राज्य की ओर से चार नामों का पैनल भेजा गया था जिसमें प्रभारी डीजीपी अरुणदेव गौतम, जेल डीजी हिमांशु गुप्ता और दो अन्य आईपीएस पवन देव एवं जी पी सिंह के नाम शामिल थे। सूत्रों के अनुसार केन्द्र में केवल दो नामों पर अपनी सहमति दी है जिसमें अरुणदेव गौतम और हिमांशु गुप्ता शामिल हैं। अब राज्य सरकार इन दो नामों में से किसी एक को डीजीपी नियुक्त करेगी.