यातायात पुलिस द्वारा स्वामी आत्मानंद विद्यालय कुकरेल में आयोजित की गई यातायात की पाठशाला
छात्रों को सड़क सुरक्षा, साइबर सतर्कता एवं नशा मुक्ति की दी गई आवश्यक जानकारी

पुलिस अधीक्षक सूरजसिंह परिहार के निर्देशन में एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री मोनिका मरावी के नेतृत्व में स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कुकरेल में यातायात पुलिस धमतरी द्वारा यातायात पाठशाला का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के दौरान यातायात प्रभारी उनि. श्री खेमराज साहू द्वारा छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई.इसके अतिरिक्त, सायबर सुरक्षा के तहत छात्रों को अज्ञात कॉल्स, संदिग्ध लिंक और ऑनलाइन धोखाधड़ी से सतर्क रहने की सलाह दी गई।नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत युवाओं को नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए स्वस्थ जीवन के लिए नशा मुक्त रहने का संदेश दिया गया।इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं सहित यातायात सउनि बोधन ध्रुव, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र कृदत्त एवं आरक्षक राजीव साहू की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।


