दिवाली पर सजा पटाखा बाजार, लॉटरी सिस्टम से हुआ दुकानों का आवंटन

भखारा। आगामी दीपावली पर्व के मद्देनजऱ नगर में पटाखा बाजार की दुकानों का आवंटन लॉटरी सिस्टम के माध्यम से किया गया। पटाखा विक्रेताओं को पारदर्शी प्रक्रिया अपनाते हुए लॉटरी निकालकर दुकानें आवंटित की गईं। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष, पार्षदगणों ने लॉटरी प्रक्रिया में सहयोग दिया और सभी दुकानदारों से सुरक्षित व नियमों के अनुरूप पटाखा बिक्री करने की अपील की। कार्यक्रम में सीएमओ सहित नगर पंचायत के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। दिवाली के उल्लास के साथ पटाखा बाजार सजने लगा है, जिससे नगर में रौनक बढ़ गई है। नगर पंचायत प्रशासन ने सुरक्षा और अग्नि नियंत्रण के उचित इंतज़ाम करने के निर्देश भी दिए हैं। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति हरख जैन, सीएमओ संतोष विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष विष्णु साहू, पार्षद गण अविनाश गौर, छबिलाल निर्मलकर, हितेंद्र साहू, भूपेश्वरी चंदेल,भूपेंद्र यादव, मेघनाथ साहू आदि सहित पटाखा वेंडर्स तुलाराम निर्मलकर,मानसिंग साहू,भगत साहू, विश्राम साहू, देवेश कुमार,शेखर साहू,रवि कश्यप,धनेन्द्र साहू,फनेन्द्र कुमार,इंदरचंद जैन,रमेशर सिंग,कोमेश ढीढ़ी,आशीष जैन,भूपेन्द्र साहू,दुष्यंत साहू,केशव साहू आदि सहित नगर पंचायत कर्मचारी उपस्थित थे।