पीजी कॉलेज में किया गया 77 वां एनसीसी दिवस का आयोजन, महापौर रामू रोहरा रहे मुख्य अतिथि
दुश्मन से लडऩे और अपने साथियों की सुरक्षा करने जैसे पहलुओं को दर्शाते हुए सेक्शन अटैक का हुआ प्रदर्शन

धमतरी। 77 वां एनसीसी दिवस समारोह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि महापौर रामू रोहरा को सलामी के साथ प्रारंभ हुआ। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया तत्पश्चात समस्त एनसीसी कैडेट्स द्वारा मार्च पास्ट किया गया मुख्य अथिति के द्वारा शपथ दिलाई गई। यह कार्यक्रम कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित हुआ, जिसमें छात्रों ने मार्च पास्ट किया और दुश्मन के हमले का रूपांतरण पेश करके अपनी देशभक्ति और सैन्य प्रशिक्षण का प्रदर्शन किया। दुश्मन से लडऩे और अपने साथियों की सुरक्षा करने जैसे पहलुओं को दर्शाते हुए ‘सेक्शन अटैकÓ का प्रदर्शन भी किया। कला और संस्कृति: देशभक्ति गीत और नृत्य का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रमो में प्राचार्य डा विनोद कुमार पाठक सहित महाविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी एनसीसी के कैडेट्स उपस्थित रहे।
