विधायक ओंकार साहू व नगरवासियो द्वारा अग्निवीर में चयनित गगन साहू का भव्य स्वागत

धमतरी विधायक ओंकार साहू द्वारा नगर पंचायत आमदी निवासी डुगेश्वर साहू के सुपुत्र गगन साहू का उनके अग्निवीर सेना में चयन होने के उपरांत गृहग्राम आगमन पर हर्ष एवं गर्व के साथ भव्य स्वागत तथा सम्मान किया गया। गाँव के मुख्य चौक से लेकर घर तक उत्साह का वातावरण रहा। ग्रामीणों, युवाओं, सामाजिक संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों ने भी गगन साहू का गर्मजोशी से अभिनंदन किया।गगन साहू ने अपनी अनुशासन, कठिन परिश्रम, धैर्य और अटूट देशभक्ति से भारतीय सेना जैसी प्रतिष्ठित सेवा में स्थान प्राप्त कर न केवल अपने परिवार का नाम रोशन किया है, बल्कि पूरे आमदी क्षेत्र और धमतरी जिले को गौरवांवित किया है। कठिन चयन प्रक्रिया में सफलता प्राप्त करना किसी चुनौती से कम नहीं होता, परंतु गगन साहू ने यह सिद्ध कर दिया कि मजबूत इच्छा शक्ति और निरंतर प्रयास से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।इस अवसर पर विधायक ओंकार साहू ने कहा कि गगन साहू जैसे ऊर्जावान और राष्ट्रभक्त युवा हमारे समाज की असली शक्ति हैं। भारतीय सेना में चयन होना न सिर्फ व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि पूरे क्षेत्र का सम्मान है। यह हर युवक के लिए प्रेरणा है कि समर्पण और कड़ी मेहनत के दम पर बड़े से बड़ा मुकाम हासिल किया जा सकता है।” विधायक साहू जी ने गगन को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य और सफल सैन्य सेवा की शुभकामनाएँ भी दीं। मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति साहू , पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज साहू, कोमल साहू , एमन साहू , पारसमणि साहू, चित्तेंद्र साहू , खोजू साहू , नीलकंठ ध्रुव साथ में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे.गाँव के वरिष्ठजनों ने भी कहा कि गगन की यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों में देशसेवा के प्रति उत्साह और जागरूकता बढ़ाएगी। माता-पिता और परिजनों ने सभी के स्नेह एवं शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।गाँव-प्रदेश के गौरव बने गगन साहू जी को हार्दिक बधाई, तथा आगे की सेवा यात्रा के लिए सुख-समृद्धि और सफलता की शुभकामनाएँ।

