ग्रोइंग मून एकेडमी ने सार्थक स्कूल के विशेष बच्चों संग मनाई रंगों भरी होली

धमतरी। सार्थक स्कूल धमतरी में इस बार होली का उत्सव बेहद खास और यादगार रहा। बच्चों में मानसिक गणना और गणितीय कौशल विकसित करने की अबेकस क्लास, ग्रोइंग मून एकेडमी के संचालक गोविंद पटेल एवं सदस्यों ने विशेष बच्चों के साथ उत्साह और स्नेहपूर्वक होली मनाई।अतिथियों और बच्चों ने रंगों और गुलाल से एक-दूसरे को सराबोर किया और फाग गीतों की मधुर धुन पर झूम-झूमकर खूब नृत्य किया। और उन्हें पिचकारी और गुलाल का उपहार दिया। सार्थक की सक्रिय सदस्य कीर्ति गोयल ने, स्कूल के बच्चों और उनके पालकों, अतिथियों एवं सार्थक के सदस्यों को कॉफ़ी विथ आइसक्रीम पिलाई। एकेडमी के संचालक गोविंद पटेल ने कहा विशेष बच्चों के साथ होली के ये सुनहरे पल बहुत भावुक, प्रेरणादायक और यादगार रहे। एकेडमी के अन्य सदस्यों , सृष्टि शर्मा, अंजली सिन्हा, चंचल निर्मलकर, कांति साहू, सोनू चंद्राकर, ने भी अपने अनुभव साझा किया। सार्थक स्कूल की अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी ने विशेष बच्चों के साथ होली उत्सव को यादगार बनाने के लिए, अतिथियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। सार्थक के संरक्षक मदनमोहन खंडेलवाल ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल विशेष बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ते हैं, बल्कि यह प्रेम, अपनापन और समानता का संदेश भी देते हैं। कार्यक्रम का संचालन सचिव स्नेहा राठौड़ ने किया। इस अवसर पर मैथिली गोड़े, देविका दीवान, काजल रजक, सुनैना गोड़े , शकुंतला सोनी, और बच्चों के पालक उपस्थित थे।


