अलग अलग हादसों में ट्रैक्टर,ट्राली में दबने से 2 लोगों की मौत

धमतरी।भखारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गाड़ाडीह के पास ट्रैक्टर ट्राली में दबने से 9वी कक्षा के छात्र की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पचपेड़ी थाना भखारा निवासी ऐश्वर्य साहू 16 वर्ष पिता कुशल साहू की ट्रैक्टर ट्राली में दबने से मौत हो गई। पिता कुशल साहू ने पुलिस को बताया कि 21 नवंबर की दोपहर वह हार्वेस्टर के लिए डीजल लेने रानीतराई गया था। लगभग 3 बजे फोन के माध्यम से सूचना मिली कि गाड़ाडीह राईस मिल के पास ट्रैक्टर ट्राली पलटने से ऐश्वर्य दब गया है। लोगों के सहयोग से निकालकर उसे धमतरी मसीही अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
एक अन्य घटना में शनिवार की दोपहर लगभग 2 बजे प्रदीप ध्रुव उर्फ भगोली अपने खेत से धान मिजाई करके ट्रैक्टर में धान भरकर आ रहा था। तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया । ट्रैक्टर पलटने से चालक प्रदीप ध्रुव की इंजन में दबने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाने को दी।

